scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Narmadapuram

इटारसी कोचिंग शिक्षक संघ की मासिक बैठक संपन्न

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

आज दिनांक 8 सितंबर दिन रविवार को कोचिंग एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन 11वीं लाइन लीडर्स अकादमी में किया गया। आज की बैठक में ट्यूलिप कोचिंग संस्थान के संचालक श्री मनोज साहू सर , साईं कॉमर्स क्लासेस के संचालक श्री रजनीश मालवीय सर ,ओपन अप अकेडमी के संचालक श्री प्रशांत राठौर सर, प्रगति कोचिंग संस्थान संचालक अब्दुल हबीब सर ने नए सदस्य के रूप में संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की गई संगठन द्वारा बालदिवस पर उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा , वृक्षारोपण कार्यक्रम द्वारा पर्यावरण संरक्षण प्रतिमाह किया जाए, अगले वर्ष से कॉमन फीस स्ट्रक्चर लागू किया जाए।
बैठक में अध्यक्ष आशीष भदौरिया सर ने नवीन सदस्यों का स्वागत किया है एवं प्रत्येक सदस्य संगठन के हित में कार्य करने की अपील की। बैठक मे उपाध्यक्ष अजीत सिंह तोमर सर, उपाध्यक्ष गिरधारी चौरे सर, सचिव आशीष पटेल सर, कोषाध्यक्ष नितिन भारद्वाज सर, पूर्व अध्यक्ष राजेश चौधरी सर, पूर्व अध्यक्ष श्याम सिंह राजपूत सर, पूर्व सचिव संजय मनवारे सर, सहसचिव रोहित सनस सर, प्रवक्ता राजीव पटेल सर, प्रियंक गोयल सर, पीताम्बर रैकवार सर, अमित चौरे सर, रंजीत परदेशी सर । बैठक का संचालन सचिव आशीष पटेल सर ने किया। आभार प्रदर्शन अजीत सर अजीत तोमर सर द्वारा किया गया।