scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Damoh

15 नवम्बर को महादेव घाट रोड में भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ति का होगा अनावरण समारोह

Scn News India

vasi

ब्यूरो रिपोर्ट 

दमोह:- प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज महादेव घाट पर संपूर्ण आदिवासी सगा समाज के प्रबुद्ध जनों की बैठक हुई जिसमें दमोह लोकसभा के युवा सांसद श्री राहुल सिंह जी एवं विधानसभा 56 जबेरा के लोकप्रिय विधायक माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जी के संयुक्त तत्वावधान में 15 नवम्बर को अमर शहीद महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ति का अनावरण होगा।

WhatsApp Image 2024 09 08 at 17.13.02 9d06fc52
इस कार्यक्रम समारोह में दमोह जिले की सम्पूर्ण आदिवासी सगा समाज शामिल होगी जिसका नेतृत्व गोंड समाज करेगी। आज की बैठक में निर्णायक भूमिका में शामिल तिरु. सत्येंद्र सिंह ठाकर पूर्व सरपंच रोड, वरिष्ट समाजसेवी व जय सेवा किसान सेवा पेट्रोल पंप सगरा के संचालक तिरु भोपाल सिंह कुशराम शिक्षक, बबलू सिंह जनपद सदस्य, हरिराम ठाकुर नेता, तिरु. अनरत सिंह ऐडाली जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दमोह, जयसिंह ब्लॉक अध्यक्ष जबेरा युवा प्रकोष्ठ, दीवान बबलू सिंह एरपाचे जी, दिनेश कुमार परस्ते,भुमका संघ जिला अध्यक्ष पुनेमाचार्य बृजेश शाह परस्ते, धर्माचार्य रघुवीर सिंह मरावी, कैलाश सिंह ठाकुर सचिव, आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष तिरु पीएस तेकाम, कड़ोरी शाह धुर्वे धर्माचार्य, प्रेम सिंह, आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।
युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु अनरत सिंह ऐडाली एवं जयसिंह ने माननीय सांसद एवं राज्य मंत्री श्री लोधी जी का आभार व्यक्त किया।