scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

असाक्षरों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु निकाली साक्षरता रैली

Scn News India

bh

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

  • असाक्षरों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु निकाली साक्षरता रैली
  • शिक्षा जीवन उपयोगी, कभी व्यर्थ नही जाती- भुस्कुटे

भैंसदेही- उल्लास नवभारत साक्षरता अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार आयोजित साक्षरता सप्ताह 2 सितंबर से 9 सितंबर तक विकास खंड मे मनाया जा रहा है. आयोजित किए गए कार्यक्रम की समीक्षा हेतु जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही में शुक्रवार को विकासखंड के संकुल सह समन्वयको की समीक्षा बैठक जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही में की गई.

WhatsApp Image 2024 09 08 at 18.03.56 bdf3addb

साक्षरता सप्ताह में स्कूलों द्वारा असाक्षरों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए साक्षरता रैली, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए . इस अवसर पर विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता संजय सूर्यवंशी ने बताया कि आगामी 22 सितंबर को विकासखंड के चिन्हित परीक्षा केन्द्रों पर असाक्षरों की परीक्षा होना है,

WhatsApp Image 2024 09 08 at 18.03.56 3d074044

जिन्हें ग्राम के अक्षर साथियों द्वारा परीक्षा पूर्व रात्रि के समय पढ़ाया जा रहा है l संकुल के चिन्हित असाक्षरों को अधिक से अधिक संख्या में परीक्षा में सम्मिलित करवाने का निर्णय लिया गया.इसलिए संकुल के सभी सह समन्वयक अक्षर साथियों से संपर्क कर अधिक से अधिक असाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित करवाने हेतु प्रेरित करेंगे.

WhatsApp Image 2024 09 08 at 18.03.58 72d9c2d3

इस अवसर पर विकासखंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती, हर व्यक्ति को हर दिन कुछ न कुछ पढ़ना और सीखना चाहिए.शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती वह जीवन उपयोगी है. विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बलदेव उईके ने कहा कि विश्व साक्षरता दिवस पर हम सभी संकल्प ले कि भारत को जल्द से जल्द पूर्ण साक्षर देश बनाएंगे. समीक्षा बैठक में संकुल सह समन्वयक साक्षरता सुनील जायसवाल, रमेश कुमार धोटे ,दिलीप कुमार बारस्कर ,मिश्रीलाल आहाके, रतनलाल बारस्कर, बुधलेस मोरे, दानवीर छत्रपाल , शाकीर सिद्दीकी आदि उपस्थित थे.

WhatsApp Image 2024 09 08 at 18.03.57 cc8cf343 WhatsApp Image 2024 09 08 at 18.03.57 0f719171