नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन- नाबालिग बेटे ने माँ के खिलाफ किया था चालीस लाख का दावा, संपत्ति विवाद में समझाइश पैर छुए और विवाद ख़त्म
नीता वराठे
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 14 सितम्बर 2024 को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन मुख्यालय बैतूल तथा तहसील अंतर्गत सिविल न्यायालय आमला, भैसदेही तथा मुलताई मे किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत प्रभारी व विशेष न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगना जोशी पांडे, सचिव डॉ. कु. महजबीन खान, जिला न्यायाधीश श्रीमती निहारिका सिंह, श्री हेमंत कुमार यादव, श्री आशीष टांकले, सीजेएम श्रीमती संगीता भारती राठौर, अन्य न्यायाधीशगण जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारणीय सदस्य श्री राजीव बघेल पूर्व अध्यक्ष श्री बी.के. पांडे, अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग श्री विनोद भदौरिया एवं न्यायालय, बैंक, विद्युत विभाग, नगरपालिका आदि के कर्मचारी एवं पक्षकारगण एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
कुल 773 मामले
नेशनल लोक अदालत मे पूरे जिले मे सिविल प्रकरण 08, आपराधिक प्रकरण 254, चैक बाउंस के 157, मोटर दुर्घटना 71, वैवाहिक प्रकरण 64, बैंक वासुली 08, विद्युत अधिनियम 97, अन्य प्रकरण 113 इस प्रकार न्यायालय में लंबित कुल 773 प्रकरणों मे राजीनामा द्वारा निराकरण किया गया।
इसी प्रकार प्री-लिटिगेशन में से बैंक ऋण के 41 विद्युत के बकाया बिल 1243 जलकर 194 एवं संपत्तिकर के 91 प्रकरणों का प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का राजीनामा द्वारा निराकरण किया गया।
मां-बेटे के संपत्ति विवाद में समझाइश पैर छुए और विवाद ख़त्म
जिला एवं सत्र न्यायालय बैतूल में आयोजित लोक अदालत में न्यायालयः- श्री सुरेश यादव द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड बैतूल के न्यायालय में लंबित सिविल प्रकरण क्रं. आरसीएस ए 122/24 योगेश विरूद्ध अमीता में 40,00000/-(चालीस लाख) रूपये के मां-बेटे के संपत्ति विवाद में समझाइश दिए जाने पर राजीनामा किया गया।
राजीनामा करने वाले पक्षकारों को पौधे का वितरण किया गया। पक्षकारों की सुविधा के लिये हेल्प डेस्क लगाया गया था जिसमे पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा पक्षकारों को उनके प्रकरणों एवं अन्य समस्याओं के संबंध मे सलाह एवं सहायता प्रदान की गई।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्राणेश कुमार प्राण