scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्पोर्टस में बैतूल को मध्यप्रदेश का अग्रणी जिला बनायेगे – हेमन्त खण्डेलवाल

Scn News India

khel

नीता वराठे 

स्पोर्टस में बैतूल को मध्यप्रदेश का अग्रणी जिला बनायेगे – हेमन्त खण्डेलवाल
पारधी समुदाय के मेधावी खिलाडी जैकी को बैतूल विधायक ने किया सम्मानित
सब जूनियर मेन नेशनल हाॅकी चैम्पियनशिप में हुआ चयनित

बैतूल / जिला मुख्यालय बैतूल स्थित पारधीढाना में पले – बढे वर्तमान में सोनाघाटी में निवासरत पारधी समुदाय के मेधावी खिलाड़ी जैकी पिता स्व.दिलीप सोलंकी का चयन चंडीगढ में आयोजित होने वाली सब जूनियर मेन नेशनल हाकी चैम्पियनशिप में म.प्र.की टीम के लिये हुआ है । खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा खेल संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में पारधी समुदाय के मेधावी खिलाड़ी जैकी सोलंकी को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया। हाॅकी  खेल में बैतूल जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर तक रोशन करने वाले खिलाडी जैकी को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने 21 हजार रूपये सम्मान राशि देने की घोषणा करते हुये कहा कि जैकी सोलंकी की प्रतिभा को राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने के लिये उनके द्वारा हर संभव मदद की जाएगी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि जिले के खिलाडियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये प्रयास किए जा रहे है । जिला मुख्यालय बैतूल की पहचान स्पोर्टस हब के रूप में बनाने के लिये यहाॅ इन्डोर स्टेडियम,स्पोर्टस म्यूजियम,स्पोर्टस अध्ययन केन्द्र भी स्थापित किये जाएगें । जिससे बैतूल स्पोर्टस में मध्यप्रदेश का अग्रणी जिला बन सके ।

WhatsApp Image 2024 09 14 at 17.09.39 scaled
प्रतिभाओं को आगे लाना हम सभी की जिम्मेदारी
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि पारधीढाना में रहकर जिले के खेल संगठनों और प्रशिक्षकों के प्रयासों से एस्ट्रोटर्फ मे हाॅकी खेलकर पारधी समुदाय के जैकी सोलंकी का राष्ट्रीय स्तर पर पहुचना खुशी और गर्व की बात है । उन्होने कहा कि समाज के हर तबके से सकारात्मकता खोजी जा सकती है ।  विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि बैतूल जिले में पढाई ,खेल सहित अन्य क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नही है । प्रतिभाओं को आगे बढ़ा कर उचित मंच प्रदान करने के लिये मै तो चिंता करता हूँ । परन्तु प्रतिभाओं को आगे लाना हम सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए जनप्रतिनिधियों के साथ समाज की सहभागिता भी जरूरी है।उन्होने कहा कि नेशनल चैम्पियनशिप के लिये चयनित हुये हाॅकी खिलाडी जैकी सोलंकी को भविष्य में भी हर स्तर पर सहयोग किया जावेगा जिससे वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुॅचकर बैतूल के साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे,जिला हाॅकी संघ के अध्यक्ष अक्षय वर्मा ,सचिव जगेन्द्र सिंह तोमर ,जिला हाॅकी संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खण्डेलवाल ,वरिष्ठ खिलाडी हेमन्त चन्द्र बबलू दुबे, रमेश भाटिया,लल्ली वर्मा,विवेक देशपांडे,राजा रागडे , संतोष अमरोही,युवराज गौर,मेधावी खिलाडी की माता जी श्रीमती राधा सोलंकी ,जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील ,हाॅकी कोच पिन्टू इवने सहित खिलाडी , कोच और खेलप्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ खिलाडी रमेश भाटिया ने और आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील ने किया ।