scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

एनएच की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों की हुई बैठक

Scn News India

hemant 4

नीता वराठे 

  • एनएच की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों की हुई बैठक
  • एनएच के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ भ्रमण कर समस्याओं का करेगें निराकरण

बैतूल। बैतूल जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार १४ सितम्बर को बैतूल कलेक्ट्रेट में बैतूल जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एनएचके प्रोजेक्ट डायरेक्टर की हुई बैठक में समस्याओं पर मंथन हुआ। बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे और घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके ने एनएच हरदा-बैतूल-भोपाल फोरलेन से संबंधित आमजन को आ रही समस्याओं से प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अवगत कराकर समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही एनएच के इंजीनियरों, अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ एनएच बैतूल-हरदा सहित बैतूल-भोपाल फोरलेन का भ्रमण कर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया और एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री मीणा भी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024 09 14 at 21.27.32 0ea6fa3c
गढ़ा टोल को २० किमी के रहवासियों को पास जारी करने के निर्देश
बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री सहित बैतूल जिले के पांचों विधायकों ने एनएच हरदा और बैतूल-भोपाल फोरलेन से संबंधित विभिन्न समस्याओं से एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों ने एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को गढ़ा टोल से २० किमी क्षेत्र के रहवासियों को एनएच के नियमानुसार निर्धारित राशि जमा करवाकर पास जारी करने, बैतूल-भोपाल मार्ग पर पूर्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्‍त भ्रमण के दौरान जो समस्‍या बताई गई थी उसका निराकरण शीध्र करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वे केन्द्रीय परिवहन मंत्री से चर्चा कर एनएच संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे।