scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अजमीढदेव भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया -वाहन  रैली पर हुई पुष्प वर्षा

Scn News India

नीता वराठे 

स्वर्णकार समाज समिति के तत्वावधान में श्री श्री 1008 श्री अजमीढदेव भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान वाहन  रैली का आयोजन भी किया गया। जिसका नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गेंदा चौक पर शोभायात्रा और वाहन रैली का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र एवं मदरसा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारणीय सदस्य शारिक खान, असलम काजी, शाहबान खान,फिरोज खान,युसुफ खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वही स्वर्णकार समाज बैतूल द्वारा आयोजित अजमीढ़ देव जयंती महोत्सव 2024 में विधायक हेमंत खंडेलवाल भी शामिल हुए। जिन्होंने सभी से आराध्य महाराज श्रीअजमीढ़ देव जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करने की अपील की। कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री दुर्गा दास उइके आमला विधायक माननीय श्री डॉ योगेश पंडाग्रे, बैतूल नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, पूर्व नपा अध्यक्ष – पार्षद श्री आनंद प्रजापति स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष श्री संजय सोनी सहित सामाजिक बंधु मौजूद रहे।

जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान श्री अजमीढदेव भगवान की पूजा-अर्चना कर प्रसादी वितरित की गई । तत्पश्चात कार्यक्रम में समिति द्वारा समाज के पूर्व सैनिकों, सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों एवं वयोवृद्धजनों को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया ।समिति के पदाधिकारियों ने जिले के सभी स्वजातीय बंधुओं से सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित होने का आभार माना ।

GTM Kit Event Inspector: