scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

मोहन नागर को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान हेतु किया जायेगा सम्मानित

Scn News India

नीता वराठे 

 बैतूल जिले में भारत भारती के मोहन नागर को शिक्षा एवं साहित्य में उच्च स्तर पर पहुंचकर विशेष योगदान के लिए दुष्यंत कुमार स्मृति संग्रहालय भोपाल द्वारा वर्ष 2024 के लिए साहित्यकार स्वर्गीय एन लाल जैन की स्मृति में सम्मानित किया जाएगा । 

मुलताई के साहित्यकार स्वर्गीय एन लाल के सुपुत्र यवनिंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दुष्यंत कुमार पांडुलिपि स्मृति संग्रहालय भोपाल द्वारा साहित्य एवं समाज अलंकरण स्मृति सम्मान 2024 की घोषणा की गई । संग्रहालय के अध्यक्ष राम राव वमनकर एवं सचिव करुणा राजूरकर द्वारा राष्ट्रीय एवं स्मृति सम्मान की घोषणा की गई । 

जिसमें बैतूल जिले में भारत भारती के मोहन नागर को शिक्षा एवं साहित्य में विशेष योगदान के लिए साहित्यकार एन लाल जैन स्मृति सम्मान से अलंकरण किया जाएगा ।  वर्ष 2023 में एन लाल जैन की मृत्यु के उपरांत भोपाल संग्रहालय के माध्यम से यह सम्मान दिया जा रहा है जिसमें वर्ष 2023 में निवासी छिंदवाड़ा प्रवासी साहित्यकार गोवर्धन यादव को यह सम्मान श्रीफल एवं शाल प्रशस्ति पत्र के साथ यह सम्मान दिया गया था ।

GTM Kit Event Inspector: