8 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु प्रकरण में इनाम की उद्घोषणा -पुलिस अधीक्षक
नीता वराठे
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया द्वारा शेष 8 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु प्रकरण में इनाम की उद्घोषणा जारी की गई है, जिसके अनुसार प्रकरण के फरार आरोपियों-
1. रंजीतसिंह पिता सुशीलसिंह निवासी बगडोना
2. प्रकाश पिता केवल शिवहरे
3. भोलासिंह उर्फ रामनारायण सिंह पिता रामलखन सिंह तीनों निवासी शोभापुर
4. अभिषेक पिता नरेश साहू
5. मोहम्मद नसीम रजा पिता राहत हुसैन
6. शमीम पिता राहत हुसैन
7. नाजियाबानो पति नसीम रजा
8. करण सूर्यवंशी पिता धनराज सूर्यवंशी
पांचो निवासी पाथाखेडा सारणी जिला बैतूल (म०प्र०) के बारे में जो कोई व्यक्ति सूचना देगा अथवा गिरफ्तार करवायेगा उसे पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल द्वारा पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा कमांक 80 (अ) मे निहित शक्तियों का उपयोग करते हुये प्रत्येक फरार आरोपी की गिरफतारी पर 3,000-3,000/ रूपये (तीन-तीन हजार रूपये) ईनामी राशि प्रदान करने की उद्घोषणा जारी की गई है।
पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल का मान्य होगा।