scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

ऐजेएस के बैतूल जिला अध्यक्ष बने अमर अतुलकर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

अंबेडकरी जनसेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर द्वारा जिला बैतूल के अध्यक्ष पद पर अमर अतुलकर को नियुक्त दी गई। आशीष खातरकर ने बताया कि अमर अतुलकर ऐजेएस संगठन में लगातार सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं और भोपाल जिला प्रभारी की जिम्मेदारी भी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाई है इनके द्वारा डा. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को निरंतर आम जनमानस व समाज के प्रत्येक तबके तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और संविधान को मानने वाले लोगों को साथ लेकर दबे, कुचले, शोषित, वंचित, पीड़ित, असहाय लोगों की आवाज भी ऐजेएस संगठन के माध्यम से बुलंद करते आ रहे हैं। अमर अतुलकर ने बताया कि ऐजेएस संगठन किसी एक जाति और धर्म विशेष को लेकर काम नहीं करता है यह सभी धर्म और जातियों का सम्मान करता है साथ ही पीड़ित व वंचित लोगों की आवाज उठाने और सहयोग के लिए ऐजेएस संगठन का निर्माण किया गया है इसलिए ऐजेएस संगठन से प्रदेश के सभी जिलो के युवा जुड़ते जा रहे हैं जिसमें सभी धर्म और जाति के युवा शामिल हैं।
अतुलकर को बैतुल जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर ऐजेएस के सभी पदाधिकारी, कार्यकताओं और मित्रों ने बधाई प्रेषित की है साथ ही उम्मीद करते हैं कि वे मजबूती के साथ शोषित व पीड़ित लोगों की आवाज उठायेंगे।

GTM Kit Event Inspector: