scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

नगरीय प्रशासन द्वारा प्रारूपकार / सहायक प्रारूपकार / ट्रेसर / टाईम कीपर की अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

 नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र. भोपाल प्रारूपकार / सहायक प्रारूपकार / ट्रेसर / टाईम कीपर की अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है।जिसमें दावे / आपत्तियाँ आमंत्रित किया गया है। 

प्रदेश की नगर पालिकाओं / नगर परिषदों एवं संभागीय कार्यालयों में कार्यरत निकाय के प्रारूपकार / सहायक प्रारूपकार / ट्रेसर / टाईम कीपर को दिनांक 01.04.2024 की स्थिति दर्शाने वाली अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है जिसमें दावे / आपत्तियाँ आमंत्रित किये जाने हेतु संलग्न प्रेषित है। 

जिस में कहा गया है कि संभाग अंतर्गत पदस्थ यदि किसी प्रारूपकार / सहायक प्रारूपकार / ट्रेसर / टाईम कीपर का नाम, जन्मतिथि गृह जिला इत्यादि में त्रुटि संशोधन किया जाना है या किसी प्रारूपकार / सहायक प्रारूपकार / ट्रेसर / टाईम कीपर का नाम वरिष्ठता सूची में जोड़ा जाना है, निधन होने के उपरांत वरिष्ठता सूची में नाम विलोपित किया जाना है तो अनंतिम वरिष्ठता सूची से संबंधित दावे-आपत्तियाँ प्राप्त कर वरिष्ठता सूची जारी किये जाने की दिनांक से 07 दिवस के अंदर संचालनालय को प्रमाणित अभिलेखों सहित प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें, तथा वरिष्ठता सूची के रिक्त कॉलम की पूर्ति अवश्य करायें। निर्धारित समयावधि 07 दिवस के उपरांत प्राप्त दावे आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

GTM Kit Event Inspector: