scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कार्मिकों के चतुर्थ समयमान वेतनमान के आदेश – मिला तोहफा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही बड़ा तोहफा मिला है।  मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय ने चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के कुल 07 कार्मिकों के 35 वर्षीय चतुर्थ समयमान वेतनमान स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए।

इनमें 04 सेवानिवृत्त कार्मिक भी शामिल हैं। लाभ प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में जबलपुर मुख्यालय के श्री श्रीधर दयाहत, श्री राजकुमार नामदेव एवं श्री अजाब राव शामिल है।

इनके अतिरिक्त चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ कम्पनी से सेवानिवृत्त हो चुके श्री सुमंत गिरी गोस्वामी, श्री राम नगीना पटेल, श्री शिव प्रसाद यादव एवं श्री अमर सिंग पटेल को भी प्राप्त हुआ है। प्रबंधन ने लाभांवित कार्मिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है ।

GTM Kit Event Inspector: