scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

भाजपा ने दिलीप नासेरी को दी श्रद्धांजली

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल। बैतूल से दो बार विधायक रहे जनसंघ के नेता एवं मीसाबंदी स्व.श्री माधवगोपाल नासेरी के जेष्ठपुत्र दिलीप नासेरी के असामयिक निधन पर जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने दुख की इस घडी में ईश्वर से दिवंगत की शांति एवं नासेरी परिवार को यह दुखः सहन करने की कामना परमपिता परमेश्वर से करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्वांजलि अर्पित की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक हेमंत खंडेलवाल, डा.योगेश पंडाग्रे, महेन्द्र सिंह चौहान, चंद्रशेखर देशमुख, गंगा उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे इत्यादि प्रमुख है। फोटो – 1