आईएएस अधिकारी के पोस्ट पर मचा बवाल
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश की सीनियर आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन का सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है। मार्टिन ने ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं कि क्या मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर से डिस्टर्बेंस नहीं होता है ?
दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने धार्मिक संस्थानों में लाउड स्पीकर को लेकर कुछ टिपण्णी की थी जिसके रिप्लाई ट्वीट में मार्टिन ने लिखा-
“ और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर, जो कई कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी-आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता”
बता दे की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शपथ लेने के साथ ही समस्त धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटाने और डीजे पर प्रतिबंध लगाने हेतु पहला आदेश जारी किया था। जिस पर जोरशोर से कारवाही हुई लेकिन कहीं ना कहीं फिर भी कोई कमी रह गई अब जो सोशल मीडिया के जरिये निकल कर सामने आ रही है।
वही अब हिन्दू संगठन आईएएस अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में है।