scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज सेवा संगठन ने नेकी की राह अभियान में जरुरतमंदो को कपड़े खिलौने पटाखे, दिया, तेल बाती आदि वितरित की

Scn News India

नीता वराठे 

क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज सेवा संगठन के अंतर्गत चल रहे नेकी की राह अभियान में  27 अक्टूबर को ग्राम झड़ेगांव एवं ग्राम झगड़िया में कपड़े खिलौने पटाखे, दिया, तेल बाती आदि वितरित किए गए। ब्लॉक प्रभारी अलका लिखितकर, सह प्रभारी आशा मानकर एवं सह प्रभारी अलका साबले ने इसमें सहयोग दिया।   तथा नेकी की राह की जिला प्रभारी रेखा बारस्कर एवं समाज संगठन के अध्यक्ष मुन्ना मानकर मानकर उनकी टीम के द्वारा, यह कार्य संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी लता देशमुख जोन प्रभारी सुमित्रा माकोडे, वंदना पंडाग्रे, लता कनाठे द्वारा  कपड़े वितरित करने में सहयोग किया गया।  समाज संगठन के सुरेंद्र कनाठे ,अखिलेश वाघमारे, संजय माकोड़े ,रोशन मगर दे ,रमेश धोटे, वाय आर देशमुख, राम देशमुख, राज कुम्भारे एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे आदि  उपस्थित होकर इस नेक कार्य के सहभागी बने। जमुना पंडागरे, छाया चढोकार,कल्पना चढोकार का  कपड़े एकत्रित करने में विशेष सहयोग रहा। 

GTM Kit Event Inspector: