scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बंदियों को डेयरी प्रबंधन एवं वर्मी कंपोस्ट का दिया प्रशिक्षण

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल -अपराधों की रोकथाम एवं सामाजिक अनुशासन बनाये रखने में रोजगार की अहम भूमिका होती है। इसी अनुक्रम में जेल में निरुद्ध न्यायिक अभिरक्षा के बंदी जेल से रिहा होने के बाद अपना रोजगार स्थापित कर सके इसी उद्देश्य से जेल प्रशासन द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्वावधान में संचालित सेंटर आरसेटी ट्रेनिंग सेंटर भारत भारती बैतूल के माध्यम से 31 बंदियों को डेयरी प्रबंधन एवं वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण दिया गया। जेल अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण सेन्ट्रल बैंक इण्डिया के जिला प्रबंधक श्री ए.के. सिंह एवं आर सेटी की डायरेक्टर मंजूषा आठवले के निर्देशन में प्रशिक्षक श्री मनोज वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक प्रदीप नामदेव,  प्रशिक्षक मनोज वर्मा, फेकल्टी श्रीमति सोनम धोटे, अरविन्द देशमुख एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

GTM Kit Event Inspector: