खड़ा तमाशा का आयोजन किया गया
संयोग रुंघे
ग्राम में हो रहा है तमाशा का आयोजन ग्राम पंचायत रमाकोना से 3 किलोमीटर दूरी पर ग्राम देवी बडोसा में, 4 नवंबर को स्कूल के पास हुआ कार्यक्रम दीपावली भाई दूज के उत्सव पर खड़ा तमाशा का आयोजन किया गया था जिसमें शाहीर – मोरेश्वर भाऊ मेश्राम सह शाहीर नैनेश्वर व श्री हरि क्लाटमास्टर भाऊराव शेडे
डांसर मछिंद्र वेदांत ढोलक मास्टर गंगाधर शेडे नकल कर छोटू मास्टर सुर मास्टर शिवा भाऊ व महेश राव इनका कार्यक्रम रखा गया था आयोजक समस्त ग्रामवासी व नवयुवक दुर्गा उत्सव सांस्कृतिक व क्रीड़ा मंडल द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया था