scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मुलताई पुलिस को मिली सफलता, जुआ फड से 04 जुआरियों को पकड़ा

Scn News India

jua

ब्यूरो रिपोर्ट 

मुलताई पुलिस को जुआ फड से 04 जुआरियों को पकड़ाने में सफलता मिली है।  दिनांक 06.11.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग RTO बैरियर के पीछे, ग्राम झिरी में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभातपट्टन से पुलिस टीम RTO बैरियर के पीछे ग्राम झिरी पहुंची। वहां कुछ लोग जमीन पर बैठकर ताश के पत्तों पर रुपये-पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेल रहे थे। पुलिस को देख ये लोग भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ में उनके नाम निम्नलिखित पाए गए:

1. नीलेश पिता सखाराम मनोटे, उम्र 30 वर्ष

2. अमित पिता पप्पू झारखंडे, उम्र 20 वर्ष

3. नीलेश पिता साहेबराव नायक, उम्र 21 वर्ष

4. विनायक पिता माधवराव नायक, उम्र 32 वर्ष
सभी निवासी ग्राम प्रभातपट्टन, थाना मुलताई।

आरोपियों की तलाशी में उनके पास और फड़ से कुल 5500 रुपये (पांच हजार पांच सौ रुपये) नगद, ताश के 52 पत्ते बरामद हुए। उक्त आरोपीगणों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत पाया गया। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों से कुल 5500 रुपये एवं 52 ताश के पत्ते गवाहों के समक्ष जब्त किए। आरोपियों को न्यायालय में पेश होने का नोटिस तामिल कराकर रुकसत किया गया। उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।

मुख्य भूमिका:
उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई के प्रभारी निरीक्षक राजेश सातनकर, उनि नेपाल सिंह ठाकुर, आर. 457 सलमान, आर. 373 लक्ष्मीचंद्र, एवं सै. 75 दिनेश की प्रमुख भूमिका रही है।

 

GTM Kit Event Inspector: