scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कर्मचारी चयन मंडल की समूह-5, ए.एन.एम. 2023 की सीधी भर्ती में उत्तीर्ण प्रतियोगीयों का 08 नवंबर को सीएमएचओ ऑफिस में होगा दस्तावेज सत्यापन

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल,7 नवंबर। माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा तबस्सुम कुरैशी एंड अन्य वर्सेज स्टेट ऑफ मध्यप्रदेश के मुकदमे में 5 नवंबर को पारित आदेश के परिपालन में सभी याचिकाकर्ताओं जिन्होंने कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-5 के अंतर्गत ए.एन.एम. (महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती की परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं जिनका नाम मेरिट लिस्ट में है,उनकी नियुक्ति के लिये दस्तावेजों का परीक्षण होगा।
दस्तावेजों का परीक्षण 8 नवंबर को सुबह 9:30 पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बैतूल में सीएमएचओ के समक्ष होगा। सभी उत्तीर्ण प्रतियोगी नियुक्ति के लिए मूल दस्तावेजों एवं माननीय न्यायालय के निर्णय की सर्टिफाईड कापी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

 

GTM Kit Event Inspector: