न्यायोत्सवः विधिक सप्ताह का विधिक जागरूकता प्रदर्शनी एवं मैराथन दौड़ के माध्यम से समापन
नीता वराठे
न्यायोत्सवःके तहत सप्ताह भर जिला स्तर पर गांव गांव तक विधिक जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु चलाये गए कार्यक्रमो का आज मैराथन दौड़ एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी के साथ समापन हुआ। बता दे की दिनांक 04.11.24 से 09.11.24 तक आयोजित न्यायात्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रत्येक दिन कई विधिक जागरूकता हेतु आयोजन किये गए।
जिसमे आज मान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा प्रातः 06 बजे मैराथन दौड़ को जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. कु. महजबीन खान, अपर जिला न्यायाधीश श्रीम निहारिका सिंह, श्री आशीष टांकले, श्री हेमंत कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संगीता भारती राठौर, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड- श्री सुरेश यादव, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड श्री अरूण सिंह अलावा, श्री शुभम नीमा, सुश्री ऋतु प्रजापति, प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री शिखा पिसाल नीमा, श्री नयन जैन, श्री रज्नेश पाल, सुश्री अस्मिता पाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी- श्री सोमनाथ राय उपस्थित रहें। मैराथन दौड़ में लीगल एड डिफेंस काउंसल, पैनल अधिवक्ता, अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, न्यायालयीन कर्मचारी, समाज सेवी, स्कूल के बच्चे, विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें व अन्य सदस्यगण आदि शामिल हुये।
मैराथन दौड़ के पश्चात् प्रातः 10:30 बजे जिला न्यायालय परिसर बैतूल में मान प्रधान जि एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा फीता काटकर विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। मान अध्यक्ष महोदय द्वारा जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
विधिक जागरूकता प्रदर्शनी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं शासन के विभिन्न विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जेल विभाग, आयुष विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग के स्टॉल लगाये गये जिसमें विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शनी में उपिस्थत स्कुली, विधि महाविद्य शालय के छात्र-छात्राओं व अन्य आमजनों को जानकारी दी गई।