गाॅवो से लेकर शहरों तक होगा चहुमुंखी विकास – खण्डेलवाल
ब्यूरो रिपोर्ट
- गाॅवो से लेकर शहरों तक होगा चहुमुंखी विकास – खण्डेलवाल
- मुख्यमंत्री विशेष निधी से 45 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात
- कोलगाॅव,छाता,गोंडीगौला में बनेगे सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन
बैतूल/- आम जन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करनें के साथ ही बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण सहित शहरी इलाकों में विभिन्न योजनाओं से विकास और निर्माण कार्यो की सौगात दी जा रही है। 21 नवम्बर को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत कोलगाॅव,छाता,सेलगाॅव बारव्ही,गोडीगौला ग्रामों में मुख्यमंत्री विशेष निधि से स्वीकृत लगभग 45 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री विशेष निधि से कोलगाॅव,छाता,गोडीगौला ग्रामो में 12-12 लाख की लागत से सामुदायिक भवनों एवं सेलगाॅव बारव्ही में 8 लाख 92 हजार रूपये की लागत से बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जायेगा। भूमिपूजन कार्यक्रमो में ग्रामीण से संवाद के दौरान बैतूल विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में गाॅवो से लेकर शहरों तक चहुमुखी विकास किया जायेगा। मूलभूत सुविधाओं के साथ हर क्षेत्र में विकास के लिए केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से विकास एवं निर्माण कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे है।
सामुदायिक भवनों में होगे धार्मिक – सामाजिक आयोजन
ग्रामीणों से संवाद के दौरान बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल नें कहा कि ग्रामीणों की आवश्यकता और समस्याओं को चिन्हित कर विकास और निर्माण कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे है। ग्रामीण इलाको में धार्मिक, सामाजिक सहित अन्य आयोजनों की सुलभता के लिए सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे हर मौसम में ग्रामीणों को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करनें की सुविधा मिलेगी। उन्होनें मौके पर मौजूद अधिकारियों ,इंजीनियरों से कहा कि निर्माण कार्योे की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का उपयोग करना सुनिश्चित करनें के साथ ही निर्माण कार्यों की सतत मानीटरिंग करें।
रोजगार पर रहेगा फोकस
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि बिजली,पानी,सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल,सिंचाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए सतत काम किया जा रहा है। इसके साथ ही उनका फोकस युवाओं और महिलाओं को रोजगार दिलवानें पर रहेगा। रोजगार के लिए जिले में उद्योग स्थापित किए जा रहे। साथ ही युवाओं के स्किल डव्हलपमेंट के लिए ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करनें के प्रयास किए जा रहे है। स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
निर्माण विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवाॅर,बैतूल बजार मंडल अध्यक्ष सुनील पवाॅर,जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखण्डे,कमलेश राठौर,जनपद सदस्य सुमन नर्रे,सरपंच श्रीमति सरिता वाड़ीवा,जगदीश चढ़ोकार,सहदेव वटके,श्रीमति रेखा अहाके,उप सरपंच दिलीप बारपेटे,चन्द्रकांत वर्मा,भोला बारपेटे,उमेश लिल्लोरे,अनिल मड़के,कृष्णा सोनी,राजेश पाल,फतेसिंह कवडे,मनोहारी उइके,नरेन्द्र खंडाग्रे,नाना महस्की,संदीप देशमुख,पंजाबराव वाघमारे,संजू गजाम सहित अधिकारीगण, इंजीनियर,ग्रामीण मौजूद रहे।