
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के दिये गये निर्देशों के पालन में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत 23 दिसंबर 2025 को फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन बैतूल जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अभिहित स्थानों यथा सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों तथा सभी 1758 मतदान केन्द्रों पर किया गया।
फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में 23 दिसंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरोक्तानुसार कार्यक्रम की जानकारी एवं आयोग के निर्देशों से राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की प्रारूप मतदाता सूची सामान्य नागरिकों के अवलोकन हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालय तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक उपलब्ध है। आम नागरिक मतदाता मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु दावे, मतदाता सूची की किसी प्रवृष्टि में संशोधन अथवा विलोपन हेतु आपत्तियों 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक प्रस्तुत कर सकते है। ऑनलाईन दावे/आपत्तियों को voters.eci.gov.in के माध्यम से तथा ऑफलाईन दावे/आपत्तियों बीएलओ को प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 अंतर्गत प्रारूप प्रकाशन की मतदाता सूची में 11,95,558 मतदाताओं को सम्मिलित किया गया, जिसमें 6,09,515 पुरुष मतदाता, 5,86,027 महिला मतदाता तथा 16 अन्य मतदाताओं के नामों का प्रकाशन किया गया। प्रारूप प्रकाशन के दौरान 6.995 मतदाताओं को जिले में नोमैपिंग में चिहिन्त किया गया है। 62,737 मतदाताओं को अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं रिपीट के रूप में चिहिन्त किया जाकर प्रारूप प्रकाशन की मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया जिले में अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत मतदाताओं के नाम की सूची ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र में स्थानीय निकाय नगर पालिका/नगर परिषद के कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित की जा रही है। जिले के अन्तर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में गणना अविध के दौरान अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतको प्रदान की जा चुकी है तथा एएसडी की सूची कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल https://ceoelection.mp.gov.in/ एवं जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र एनआईसी बैतूल https://betul.nic.in/ की साईड पर भी उपलब्ध है।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि दावे आपत्तियों दर्ज करने की अवधि 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक है, प्राप्त दावे आपत्ति की साप्ताहिक सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रदाय की जावेगी। आयोग के निर्देशानुसार उपरोक्त कार्यक्रम अवधि में सभी दावे आपत्तियों का निराकरण 14 फरवरी 2026 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जावेगा, निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि प्रारूप निर्वाचक नामावली में छूटे हुये पात्र निर्वाचकों के सम्मिलित कराने हेतु प्रारूप-6, अयोग्य का नाम निर्वाचक नामावली से हटाने हेतु प्रारूप-7 एवं प्रविष्टि में सुधार, एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानांतरित करने आदि के लिये प्रारूप-8 आवेदन में आवेदन करने में आम नागरिकों का सहयोग करें तथा प्ररूप-6 एवं प्ररूप-8 के साथ घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया। ।
साथ ही अवगत कराया गया कि प्रारूप प्रकाशन उपरांत नो मैपिंग वाले मतदाताओं की सुनवाई सूचना पत्र जारी कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा की जावेगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्णय के विरूद्ध मतदाता अपनी प्रथम अपील जिला मजिस्ट्रेट के पास तथा द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों की फोटो सहित मतदाता सूची की प्रति एवं फोटो रहित मतदाता सूची की सी.डी. तथा जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूची की प्रति भी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों/पदाधिकारियों को प्रदान की गई।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि, श्री कैलाश थोटे, श्री पवन यादव, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री हेमन्त पगारिया, श्री देवेन्द्र वाघ, श्री अंकित सिंह वर्मा, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि श्री शंकर पेन्द्राम, श्री राकेश सिंह तथा बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष श्री जी. आर. पटेल, अमरसिंह खातरकर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।