कलेक्टर ने अधिकारी, कर्मचारियों के वेतनवृद्धि रोकने दिए नोटिस
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में जिले को प्राप्त लक्ष्यों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान शून्य, अल्प, अत्यन्त कम प्रगति वाले अधिकारी, कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतनवृद्धि रोकने कारण बताओं नोटिस जारी किए गए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने उप संचालक उद्यान को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों से 30 नवम्बर 2024 तक प्रचार-प्रसार करते हुए बैंकों एवं उद्यमियों के साथ लंबित प्रकरणों के संबंध में शिविर लगाकर निराकरण करने तथा अधिक से अधिक आवेदन कराकर शत-प्रतिशत लक्ष्य-पूर्ति कराने के निर्देश दिए गए।