*पीएम स्वनिधि योजना के तहत वार्डों और बैंकों में लगाया गया शिविर, हितग्राहीयो को दी जा रही जानकारीया
भारती भूमरकर
सारनी। भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वनिधि भी. स्वाभिमान भी पखवाड़ा दिनांक 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक नगरीय निकाय क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसमें पात्र हितग्राहियों को बैंक ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे। पखवाड़े के तहत प्रतिदिन बैंकवार, वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के मेश्राम एवं नोडल अधिकारी के.के. भावसार ने बताया कि पखवाड़े के तहत वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 5 के लिए शिवाजी ग्राउण्ड सारनी में शिविर लगाया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 से वार्ड क्रमांक 9 के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदीर सारनी, में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पी एम स्वनिधि योजनांतर्गत हितग्राहियों को जानकारियां दी जा रही हैं एव उनकी ऋण सम्बंधित समस्याओं का निराकरण कर उनको आसानी से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास की जा रहा है उन्होंने बताया कि शनिवार दिनांक 23 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 10 से वार्ड क्रमांक 13 के लिए वार्ड 10 फारेस्ट आफिस, वार्ड 12 आंगनवाडी केंद्र वार्ड 13 आंगनवाडी केन्द्र वार्ड में शिविर लगाया जाएगा । अन्य वार्डो में भी प्रतिदिन चरण चरणवृद्ध रूप से लगाया जा रहा है । जिसमें हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध करा कर उनके व्यवसाय हेतु शासन की योजनाओं को जन-जन तक के पहुंचा जा रहा है साथ ही निकाय क्षेत्र के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों (सहकारी एवं ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) शिविर संचालित किए जाएंगे। केवाईसी एवं शासन की हितग्राहीमूलक 8 योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रोफाइलिंग के कार्य के दौरान नगर पालिका कार्यालय सारनी, नगर पालिका उप कार्यालय पाथाखेड़ा एवं आनंद परिसर बगडोना में होगा। शिविरों के सुगम संचालन हेतु एन यू एल एम शाखा प्रभारी रंजीत डोंगरे शिविर सहायक कर्मचारी निराकार सागर ,राकेश डोंगरे कीर्ति नायक ,कामदेव सोनी , अनिल लिल्लौर दीपक मोहबे आदि अन्य कर्मचारी व वार्ड प्रभारी एवं सेक्टर अधिकारी द्वारा बैंको एवं वार्डो में शिविर लगाकर बैंको के माध्यम से ऋण प्रदान करवाया जा रहा है ।