scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जिले की महिला  कबड्डी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित

Scn News India

नीता वराठे 

  • जिले की महिला  कबड्डी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित
  • बैतूल विधायक नें किट-आवागमन की व्यवस्था कर दी शुभकामनाएं

बैतूल। बैतूल जिले के लिए यह गौरव की बात है कि जिले के खेल इतिहास में पहली बार महिला कबड्डी टीम का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस टीम की सभी खिलाड़ी बेटियाॅ जनजातीय समाज की है। मध्यप्रदेश कबड्डी संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होनें के लिए जिले  की  कबड्डी टीम की खिलाड़ियों को बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें अपने निवास पर शुभकामनाएं देकर जबलपुर के लिए रवाना किया। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुई जिले की महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ियों के लिए किट,आवागमन एवं भोजन की व्यवस्था कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिल कबड्डी संघ के सचिव नितेश राजपूत,समन्वयक राधेलाल बनखेडे़,वरिष्ठ खिलाड़ी संघ के अध्यक्ष संयोजक रमेश भाटिया‘‘काका’’ ,वरिष्ठ खिलाड़ी-समाजसेवी हेमंतचन्द्र बबलू दुबे,टीम की कप्तान कुमारी सितारा कुमरे सहित खिलाड़ी मौजूद थे।
   प्रतिभाओं को आगे बढ़ानें हर संभव मदद करेगें- खण्डेलवाल
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे चयनित बैतूल जिले की महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ियों की हौसल अफजाई करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि बैतूल जिले में हर क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि प्रतिभाओं को आगे लाकर उन्हे उचिम प्लेटफार्म तक पहुचाया जाए। उन्होनें कहा कि खेल सहित हर क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लानें के लिए वे हर संभव मदद करेगें। जिससे जिले की प्रतिभाएं राज्य,राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहराकर बैतूल जिले का नाम रौशन करें। महिला कबड्डी टीम को शुभकामनाएं देते हुए बैतूल विधायक नेें कहा कि खिलाडी बेटियों नें उत्कृष्ट खेल का  प्रदर्शन  कर जिले को गौरान्वित किया है।

GTM Kit Event Inspector: