फिल्म निर्माता डॉ हीरा धुर्वे ने वेलफेयर क्लब सारणी में फिल्म एवं ऑडिशन की चर्चा की
भारती भुमरकर
वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस सिवनी के ,,आंचलिक लेडी,, फिल्म के निर्माता डॉ हीरा धुर्वे वेलफेयर क्लब सारणी में फिल्म एवं ऑडिशन की चर्चा की। एवं स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन भी लिए। इस दौरान संजय उइके, रंजीत डोंगरे, निराकार सागर सारणी, अनिल कुमार मर्सकोले इटारसी , राहुल पंद्राम बालाघाट, अमरजीत उईके मुलताई, अजय दांगी, बबलू नर्रे, राजेश वट्टी आमला, ममता उइके आमला, और सीमा मर्सकोले, आजाद सिंग इरपाचे घोड़ाडोगरी, मदरसा टेकाम शिक्षक सालई ढाना, संतलाल मर्सकोले धर्माचार्य बाकुढ, डॉक्टर सूरज परते बैतूल, रामनारायण भलावी धर्माचार्य पचमढ़ी होशंगाबाद , डॉ शेख शब्द पावर सह संपादक सारणी मौजूद रहे।