रंजीत सिंह को आखरी मौका – 21 दिसम्बर तक हाजिर हो वर्ना सम्पति होगी नीलाम
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी के बहुचर्चित भाजपा नेता रविंद्र देशमुख के सुसाइड मामले में सीजेएम कोर्ट ने आरोपी रंजीत सिंह को 21 दिसंबर तक हाजिर होने को लेकर उद्घोषणा जारी की है। 21 दिसंबर को कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर उसकी संपत्ति कुर्की के आदेश जारी होंगे।
इस नोटिस को पुलिस ने कलेक्ट्रेट सहित अन्य स्थानों पर चस्पा किया है। इससे पहले कोर्ट ने 4 दिसंबर तक रंजीत सिंह को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए थे। कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था। सारनी टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया पुलिस ने रंजीत सिंह की चल-अचल संपत्ति की कुर्की के लिए भी आवेदन कोर्ट में लगाया था। इस पर सीजेएम कोर्ट से रंजीत को 21 दिसंबर हाजिर होने को लेकर उद्घोषणा जारी की है।
बता दे की रंजीत सिंह मामले के 7 अक्टूबर के दिन से ही फरार है। जिसके बाद 13 अक्टूबर को फरार रंजीत सिंह ने सोशल मिडिया पर अपने बेगुनाह होने और पुलिस की जाँच में सहयोग देने का वीडियो जारी किया था। लेकिन इसके बाद से रंजीत अब तक फरार है। वही हाईकोर्ट ने भी उसकी अग्रिम जमानत याचिका निरस्त कर दी है। इसी के साथ भाजपा ने भी पार्टी की सदस्य्ता से बर्खास्त कर दिया है।