कबाड़े में बेचे जा रहे नल जल योजना के पाइप
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
कबाड़े में बेचे जा रहे नल जल योजना के पाइप
आठनेर तहसील के ग्राम सूकी का मामला, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
बैतूल। आठनेर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सूकी में नल जल योजना के पाइप कबाड़े में बेचे जाने का खुलासा हुआ है। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। शिकायतकर्ता ग्रामीण प्रीतम हनोते ने बताया कि वे 23 फ़रवरी की रात्रि लगभग 9 बजे ग्राम पंचायत की नलजल योजना के पाईप पिकअप वाहन में रखे गए थे, इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीण एवं सरपंच पति को दी।
ग्रामीण पिकअप वाहन का पीछा करते हुए आठनेर पहुंचे, जहां कबाड़खाने में मौके पर पाईप देखे गए। जिसकी सूचना आठनेर थाने में दी थी। पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया मौके पर पाईप भी देखे गए।
शिकायतकर्ता का कहना है यदि शासकीय सम्पत्ति पंचायत के अधीन है तो क्या पंचायत के नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर सम्पत्ति की नीलामी की गई हैं या पंचायत के नियमों का उलंघन किया गया है।
सरपंच और सचिव की मिलीभगत एवं चोरी की मंशा से सम्पत्ति को बेचने का प्रयास किया गया है तो अमानत में खयानत के मामले के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की।