scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Chindwara

छात्र नेता अर्पित तिवारी ने पीएम एक्सीलेंस (पीजी कॉलेज) छिंदवाड़ा की कार्यप्रणाली और छात्र छात्राओं से शिक्षा का हरण करने जैसा गंभीर आरोप

Scn News India

योगेश मालवीय ब्यूरो 

छात्र नेता अर्पित तिवारी ने पीएम एक्सीलेंस (पीजी कॉलेज) छिंदवाड़ा की कार्यप्रणाली और छात्र छात्राओं से शिक्षा का हरण करने जैसा गंभीर आरोप कॉलेज प्रशासन पर लगाकर कहा कि पिछले दिनों एक ज्ञापन दिया गया था। जिसमें जायज मांगे रखी गई थी कि महाविद्यालय में कृषि संकाय विषय पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की सभी विषयो की कक्षाएं नहीं लग रही है। जब से कृषि संकाय विषय महाविद्यालय में चालू हुआ है तब से लेकर आज तक सिर्फ 2 ही शिक्षक हैं जो 3 विषयों की कक्षाएं लगाते हैं बाकी 9 विषयो के ज्ञान से छात्र छात्रायो को महाविद्यालय प्रशासन गुमनाम रख रहा है।
लगातार छात्र छात्राओं ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की जब समाधान नहीं हुआ तो छात्र नेता अर्पित तिवारी ने इसका पुरजोर विरोध किया और धरना देकर कॉलेज प्रशासन को एक बात सख्ती से कह दी कि
जितने विषय की मिलेगी शिक्षा,, उतने विषय की होगी परीक्षा तो महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कहा गया कि हम इस विषय को संज्ञान में लेकर जल्द ही इसका निराकरण करवाएंगे परंतु 6 दिन हो चुके हैं अब तक कोई भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
कृषि संकाय पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से पूछा गया तो छात्रों ने बताया कि
हमने महाविद्यालय में प्रवेश सिर्फ इस लिय लिया कि हमें दूसरे शहर जाकर पढ़ना न पढ़ें क्योंकि दूसरे शहर में जाकर पढ़ना बहुत खर्चीला हो जाता है और हमारे परिवार की स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि हम बाहर दूसरे शहर में जाकर पढ़ाई कर सके।
एग्रीकल्चर विषय में हमने एडमिशन तो ले लिया था शुरूआत में सोचा कि नया नया कोर्स आया है कॉलेज में थोड़े दिनों में सुधार हो जायेगा परन्तु परीक्षा नजदीक आ गई है अब तक किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है। अब इस बात का है कि जो विषय अभी तक हमे पढ़ाए नहीं गए हैं उन विषयों की जब हम परीक्षा देंगे तो हमारा रिजल्ट खराब न आ जाए साल भी बर्बाद होगा में 45 हजार रूपए की फीस भी बेकार चली जाएगी।

GTM Kit Event Inspector: