scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

धर्म की रक्षा करते हुए शहिद हुए साहबजादें – बबला शुक्ला

Scn News India

धर्म की रक्षा करते हुए शहिद हुए साहबजादें – बबला शुक्ला
वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला भर में हुए कार्यक्रम

बैतूल। आज 26 दिसंबर को ही अपने धर्म की रक्षा के लिए गुरूगोविंद सिंह के साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेहसिंह सिर्फ 9 और 6 वर्ष की छोटी उम्र में जब बंदी बना लिए गए तब उन पर धर्म परिवर्तन के लिए बहुत दबाव डाला गया इसके बावजूद वह अपने धर्म पर डटे रहे और शहादत को स्वीकार किया। उक्त उदगार भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने प्रशिक्षण केन्द्र में भाजयुमो द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस के कार्यक्रम के दौरान व्यक्त करते हुए कहा कि यह उदाहरण राष्ट्र प्रथम के संकल्प को दोहरता है इस इतिहास को सामने लाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया था। सिख्ख गुरूओ और उनके सामाजिक और सांस्कृतिक सदर्भ में बहुत कुछ लिखा गया है। इस गौरवशाली इतिहास से हमे प्रेरणा मिलती है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने कहा कि असली योद्वा की पहचान ऐसे आदर्शो से होती है जो धर्म और संस्कृति के साथ वंचितो के लिए लडता है। साहेबजादों का बलिदान निस्वार्थता और त्याग का उदाहरण है। आज का यह दिन अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाता है शहादत पर यह परंपरा हमें धर्म के लिए लडने का साहस देती है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भाजयुमो जिला महामंत्री अंशुल राजपुत, प्रमेश राजपुत सहित बडी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रही।


बैतूलबाजार मंडल के बूथ क्रमांक 180 सुभाष वार्ड स्थित निजी स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ने उपस्थित छात्रो को साहबजादों का इतिहास बताते हुए सिख्ख पहचान की हिम्मत और बहादूरी की याद दिलाते हुए आज के दौर में अपने धर्म पर अडिग रहने का संकल्प दिलाया। श्री पंवार ने कहा कि दोनो साहबजादों की कम उम्र मे शहादत आने वाली पीढियो और भारतीयों के लिए गर्व की भावना का उदाहरण है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील पंवार, पूर्व नपाध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला, पार्षद पूजा पंवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश राठौर, नरेन्द्र विजयकर, अनूप वर्मा, अजय पंवार, मंयक वर्मा, अशोक वर्मा, राजकुमार वर्मा सहित बडी संख्या में नगर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


बैतूल गंज मंडल में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने गंज स्थित गुरूद्वारे पहुंचकर अरदास में जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ,जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, जिला मंत्री अतीत पंवार, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, पार्षद पिंटू परिहार, विकास प्रधान, कायम कावरे, आभा श्रीवास्तव, रतन गुगनानी, अरूण श्रीवास्तव, सोनू बग्गा, मिन्ना अहलूवालिया, पिंकी भाटिया, कविता रघुवंशी, आशीष पंवार, देवेन्द्र मालवी, गीतेश बारस्कर, पूरन साहू, पंकज मिश्रा सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे। फोटो – 1 , 2, 3

GTM Kit Event Inspector: