scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

नववर्ष से पहले पुलिस की बड़ी कार्यवाही। लगभग 1200 चाकूबाज/ गुंडे बदमाशों की जांच,120 पर कार्रवाई

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
भोपाल – नववर्ष से पहले पुलिस की बड़ी कार्यवाही , लगभग 1200 चाकूबाज/ गुंडे बदमाशों की जांच, 120 पर कार्रवाई, 81 व्यक्ति अधिक नशे में वाहन चलाते पकड़े गए* l 338 शराबियों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के कारण कार्रवाई की गई l
भोपाल पुलिस ने नववर्ष से पहले शहर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया। कॉम्बिंग गश्त के दौरान करीब 1300 संदिग्ध बदमाशों की जांच की गई, जिनमें से 963 के खिलाफ विभिन्न मामलों में कार्रवाई की गई। वहीं, 81 लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के कारण हुड़दंग करने वाले 338 शराबियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई l
पुलिस कार्यवाही का उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर अंकुश लगाना था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये कार्यवाहिया नियमित रूप से जारी रहेंगी ।
GTM Kit Event Inspector: