scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों के साथ मिलेट्स आधारित उत्पादों की कि खरीदारी, मिलेट्स से बने व्यंजनों का चखा स्वाद

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिला प्रशासनप्रत्याशा संस्था नवांकुर जन अभियान परिषद एवं विभिन्न विभागों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री अन्न मिलेट्स मेले का सोमवार को कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशीपुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया ने सभी जिला अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर भी उपस्थित रहीं। अधिकारियों ने मेले में न केवल विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया बल्कि मिलेट्स आधारित उत्पादों की खरीदारी भी की। अधिकारियों ने मिलेट्स से बने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चखा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मेले में लगे प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने स्टॉल संचालकों से उत्पादों के बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली और अचारपौधे आदि उत्पाद भी खरीदे। मेले में महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित मोटे अनाज से बनी रंगोली आकर्षण का केंद्र रही।

     श्री अन्न मेले में 22 से अधिक स्टाल लगाए गए। मेले में बंधन विकास केंद्र सावलीगढ़ दक्षिण वन मंडलजन अभियान परिषदनव सृजन स्व सहायता समूहबापू की कचौड़ीमहिला एवं बाल विकाससतपुड़ा एकीकृत ग्रामीण संस्थान सुधा संगति ग्राम टेमनीतुलजा भवानी वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटीकृषि विभागकुटीर एग्री प्रोड्यूसर लिमिटेड आठनेरमहिला किसान अभियान सिरडीपुलिस विभाग द्वारा धृति विक्रय एवं प्रदर्शनी इत्यादि स्टाल लगाए गए।

     श्री अन्न मेले का समापन सोमवार सायं 4 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ,वरिष्ठ समाज सेवियोंजिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी की उपस्थिति में प्रतिभगियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

       महिला बाल विकास की और से बालिका सुरक्षा को लेकर श्रो अन्न से तैयार रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम एवम द्वितीय पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। पुलिस विभाग द्वारा लगाए हस्तशिल्प स्टाल धृति को उत्कृष्ट सजावट पर पुरस्कृत किया। त्रिदिवसीय मेले में सभी स्टाल्स की कुल बिक्री दो लाख छप्पन हजार रुपए की रही।श्री अन्न मेला में श्री अन्न से बने अनेक प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाये गयेजिसका नागरिकों ने भरपूर लाभ उठाया। मेले में हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल भी लगाये गए।

GTM Kit Event Inspector: