scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

फसल बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि आज

Scn News India

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत रबी मौसम 2024-25 के लिए समस्त ऋणी एवं अऋणी कृषकों को बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि आज 10 जनवरी 2025 निर्धारित है। इस संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक ने बताया कि जिले में अधिसूचित फसल गेहूं सिंचित के लिए 615 रुपएअसिंचित के लिए 375 रुपएचना के लिए 480 रूपएराई सरसो के लिए 459 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि किसानों को फसल बीमा के लिए देय है। उन्होंने सभी ऋणी एवं अऋणी किसानों को अपने नजदीकी बैंक शाखा या सीएसी सेंटर में जाकर रबी मौसम में बोई गई गेहूं एवं चना फसल का बीमा कराने का अनुरोध किया है

GTM Kit Event Inspector: