scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे…पर झूमे श्रोता

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारनी। बाबा मठारदेव के मेले में आनंद उत्सव के तहत धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा विजासनी देवी जागरण ग्रुप द्वारा जागरण का आयोजन दोपहर 2 बजे से किया गया। नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नागपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल समेत अन्य स्थानों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे …. पर श्रोता खूब झूमे। भूपेंद्र बड़ोनिया एवं ग्रुप के कलाकारों ने शाम 7.30 बजे तक प्रस्तुति दी।