scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

21 जनवरी को आसमान 6 ग्रहों की परेड -होगा अद्भुत नजारा

Scn News India
साल 2025 का पहला हफ्ता बीत चुका है. इसी के साथ इस साल होने वाली दुर्लभ खगोलीय घटनाओं पर लोगों की नजरें टिक गई हैं. खास बात तो ये है कि जनवरी के महीने में ही हमें ‘प्लेनेटरी परेड’ देखने को मिलने वाला है. यह घटना तब होती है जब सभी ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देते हैं, जैसे सभी ग्रह किसी परेड में मार्च कर रहे हों. इस बार भी ऐसा ही होने वाला है, जिसमें शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि जैसे 6 ग्रहों को आसानी से देखा जा सकेगा.
बता दें कि साल 2025 में यह खगोलीय परेड यानी ‘प्लेनेटरी परेड’ दो बार होने वाली है. पहला इसी महीने जनवरी में और दूसरी मार्च के महीने में देखने को मिलेगा. NASA के अनुसार, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि को बिना किसी उपकरण के देखा जा सकता है. लेकिन नेप्च्यून और यूरेनस को देखने के लिए टेलीस्कोप की जरूरत होती है.
GTM Kit Event Inspector: