22 और 23 जनवरी के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

देश में 22 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसके प्रभाव के चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 23 जनवरी तक एवं उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों में 22 और 23 जनवरी के दौरान कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने कहा है कि 23 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही 22 और 23 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 23 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही 22 और 23 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश होगी। वहीं 22 जनवरी के दिन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम चेतावनी: 22 से 23 जनवरी के दौरान इन जिलों में होगी बारिश
मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 22 जनवरी के दिन एमपी के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है।
राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा चेतावनी के अनुसार 22 जनवरी के दिन राज्य के अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकरी है बारिश
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 22 और 23 जनवरी के दौरान राज्य के मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, बरेली, बदायूं, पीलभीत, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रामपुर, अमरोहा, संभल, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
पंजाब और हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 22 और 23 जनवरी के दौरान पंजाब राज्य के पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवाँशहर, कपूरथला, जालंधर, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
वहीं हरियाणा राज्य में 22 और 23 जनवरी के दौरान चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्र गढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी दादरी जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।