पूजन के बाद शिखर मंदिर पर चढ़ाया ध्वज, मठारदेव बाबा मेले का औपचारिक समापन
भारती भूमरकर
- पूजन के बाद शिखर मंदिर पर चढ़ाया ध्वज, मठारदेव बाबा मेले का औपचारिक समापन
- नगर पालिका ने मेला संचालन में सहयोग करने वाले विभागों, संस्थाओं और व्यापारियों को किया सम्मानित।
सारनी। श्री मठारदेव महाराज मेले का बुधवार 22 जनवरी 2025 को औपचारिक समापन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने विधिवत पूजन किया। आरती के पश्चात ध्वज को शिखर मंदिर पर चढ़ाने के लिए भेजा गया।
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा 12 से 22 जनवरी तक श्री मठारदेव महाराज मेले का आयोजन किया जाता है। लगातार 10 दिनों तक रंगरंग कार्यक्रम के बाद बुधवार 22 जनवरी को मेले का समापन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षदगणों और मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में मेले में पूजन किया गया। पूजन के पश्चात ध्वज उतारा गया एवं इसे ससम्मान शिखर मंदिर पर चढ़ाने के लिए भेजा गया। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें सभी सहयोगी विभागों, संस्थाओं, अधिकारी, कर्मचारी एवं व्यापारियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि नगर पालिका ने बाबा मठारदेव के मेले में उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने का पूरा प्रयास किया है। इस वर्ष मुंबई की पार्श्व गायिका की ऐतिहासिक म्यूजिकल नाइट की प्रस्तुति ने यह तय कर दिया कि नगर पालिका भव्य आयोजन भी कर सकती है। आाने वाले वर्षों में हम और भी बेहतरीन कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।
उन्होंने मेले के सफल संचालन में सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग, विद्युत वितरण कंपनी, डब्ल्यूसीएल, पॉवर जनरेटिंग कंपनी, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं समस्त पत्रकारगणों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर योगेश बर्डे, बेबी बिनझाड़े, ज्योति नागले, रेखा सुनील भलावी, अजबराव धोटे, ब्रजेश नागर, हितेश शाक्य, रविन्द्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीना, केके भावसार, विनायक बागड़े, दिलीप भालेराव, महेश शर्मा, केएल सोनारे,सुधा चंद्रा, राहुल कापसे समेत अन्य लोग उपस्थित थे। व्यापारियों ने मेले की अवधि बढ़ाने की मांग भी की। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि व्यापारी मेले में यदि रूकते हैं तो पेयजल आदि की व्यवस्था यथावत रहेगी।