scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्वर साधना केएससी म्यूजिकल ग्रुप स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर को गीतों के माध्यम से देंगे श्रद्धांजलि।

Scn News India

भारती भुमरकर 

सारनी। भारत रत्न विश्व प्रसिद्ध पार्शव गायिका स्व. लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर स्वर्णिम पलों को यादकर उनके गाए हुए सदाबहार फिल्मी गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। जानकारी देते हुए कराओके सिंगर क्लब के रवि नागले एवं दिलीप बाथरी ने बताया कि 6 फरवरी गुरुवार को शाम 7 बजे से डोंगरे मैरिज लॉन कैलाश नगर शोभापुर कॉलोनी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम “कशिश तरानों की” आयोजित किया जा रहा है। कई दशको तक संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली भारतीय पार्शव गायिका स्वर्गीय लता मंगेशकर के पुण्यतिथि पर केएससी ग्रुप के कलाकारों द्वारा उनके द्वारा गाये सदाबहार गीतों की प्रस्तुति रहे ना रहे हम महका करेंगे “कशिश तारने की” कार्यक्रम के माध्यम से देंगे। नागले ने बताया कि 6 फरवरी को शाम 7:00 बजे से डोंगरे मैरिज लॉन कैलाश नगर शोभापुर कॉलोनी में आयोजित होने वाले इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आप सभी संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

GTM Kit Event Inspector: