सरकारी स्कूल के छात्र सत्यम यादव का नवोदय विद्यालय में चयन

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। चिचोली विकासखंड की शासकीय प्राथमिक शाला हरदू के छात्र सत्यम यादव ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन में हुआ है, जिससे उनके परिवार में हर्ष और गर्व का माहौल है। सत्यम ने अपनी सफलता का श्रेय पिता दिलीप यादव, माता निर्मला यादव, शिक्षकों को दिया है।
–बिना कोचिंग के हासिल की बड़ी सफलता—
सत्यम यादव ने यह सफलता बिना किसी निजी कोचिंग के प्राप्त की है, जो सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षकों की मेहनत को दर्शाता है। विद्यालय की प्रधानपाठक अनिता धुर्वे ने बताया कि परीक्षा से पूर्व बीते तीन महीनों तक सत्यम सहित अन्य छात्रों को विशेष रूप से प्रतिदिन एक घंटे तक नवोदय चयन परीक्षा एवं विशेष शाला चयन परीक्षा की तैयारी करवाई गई। शिक्षकों ने समर्पित होकर मार्गदर्शन दिया, जिसका परिणाम आज सभी के सामने है। इस उपलब्धि में विद्यालय के शिक्षकों श्री छोटेराम उइके, श्री प्यारेलाल धुर्वे, ऋषभ जितपुरे की अहम भूमिका रही। उनकी मेहनत और सत्यम की लगन ने इस सफलता को संभव बनाया। इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक महाले और बीआरसी श्री नीरज गलफट ने सत्यम यादव और विद्यालय के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।
—स्वतंत्रता दिवस पर सत्यम का होगा सम्मान—
ग्राम हरदू/हरण्या के सरपंच श्री प्रद्युम्न उईकेने भी सत्यम के घर जाकर उसे शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने यह घोषणा की कि स्वतंत्रता दिवस पर सत्यम यादव को ग्राम पंचायत की ओर से विशेष सम्मान और पुरस्कार दिया जाएगा। सत्यम की सफलता से यह स्पष्ट है कि सही मार्गदर्शन, मेहनत और समर्पण के साथ किसी भी संसाधन की कमी को पीछे छोड़कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव और विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।