नवीन शराब दुकान के विरोध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन -भगवती मानव कल्याण संगठन
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला पन्ना रैपुरा में नवीन शराब दुकान के विरोध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने पहुंचे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता | ज्ञापन लेने बाहर नहीं आए तहसीलदार
भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि 2025-26 की शराब नीति के तहत एक नई दुकान रैपुरा के मुख्य चौराहे कटनी तिराहा के पास खोली गई है। अनुचित है।
1. यह की स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल की बाउंड्री से सटाकर खोली गई है। जबकी स्कूल या शैक्षणिक संस्थाए से न्यूनतम दूरी का उलंघन है
2. यह दुकान राजकीय राजमार्ग क्रमांक 14 से मात्र 50 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित है।
3. यह दुकान कस्बे के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के सामाने स्थित है जिसकी मंदिर से दूरी लगभग 50 मीटर है।
बिन्दु कमांक 1 से 3 तक माननीय सुप्रीम कोर्ट की माइड लाइन का खुला उलघन है
भगवती मानव कल्याण संगठन, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता व समस्त रैपुरा क्षेत्रवासियों की मांग है कि यह नवीन शराब दुकान जल्द ही हटाई जाए अन्यथा हम भगवती मानव कल्याण के कार्यकर्ता व समस्त क्षेत्रवासी एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी पन्ना के जिला अध्यक्ष राजू लोधी, उपाध्यक्ष बेडीलाल आदिवासी,प्रवक्ता रामेश्वर धुर्वे, जागेश्वर लोधी, राहुल यादव, राजू लोधी,पूरन बंजारा सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे