scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

panna

किराना व्यापारी के मुनीम के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

saleha

प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट 

किराना व्यापारी के मुनीम के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

सलेहा थाना क्षेत्रान्तर्गत भिटारी मोड़ के पास कार का काँच तोड़कर मुनीम से लूटे थे 4 लाख रूपये

सलेहा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10/07/24 को किराना व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा मामले के खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना सलेहा एवं पुलिस सायबर सेल टीम को निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुये मामले में 04 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है ।

दिनांक 10/07/24 को सलेहा थाना क्षेत्र के थोक किराना व्यापारी अनिल तिवारी का मुनीम राकेश विश्वकर्मा क्षेत्र की किराना दुकानो से उधारी का पैसा करीब 3 लाख 99 हजार 610 रूपये लेकर अपनी वैगनार कार से अपने घर रंजोरपुरा वापस लौट रहा था । तभी रास्ते में ग्राम भिटारी मोड के पास मोटर साइकिल में सवार 03 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा राकेश विश्वकर्मा की कार को रोककर कार का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया गया .