सर्व ब्राह्मण द्वारा निकाली गई मसाल यात्रा का स्वागत किया तेली समाज घोड़ाडोंगरी ने
भारती भूमरकर
घोड़ाडोंगरी: परशुराम जयंती के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा पहलगाम हमले में हुए शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु मशाल यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा का स्वागत दुर्गा चौक स्थित तनु गारमेंट के पास संयुक्त तेली समाज के द्वारा किया गया
सभी को ठंडा ठंडा कोल्ड ड्रिंक पिलाया गया।
संयुक्त तेली समाज के युवा समाजसेवी हेमंत साहू ने बताया की सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिवर्ष शोभायात्रा निकाली जाती है और परशुराम जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से समाज द्वारा मनाया जाता है, परंतु इस वर्ष यहां विशेष रूप से मनाया गया जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा डीजे और बैंड का प्रयोग नहीं किया गया।
यह इसलिए किया गया क्योंकि कुछ सप्ताह पहले पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में 28 से भी ज्यादा लोग शहीद हो गए और उन्हीं को श्रद्धांजलि स्वरुप मसाल यात्रा निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और सभी ने प्रार्थना कीये कि प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और मृत आत्मा को शांति मिले और परिवार में हुए इस भारी बज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मसाल यात्रा दुर्गा चौक से शहीद स्मारक गई और वहां से नगर भ्रमणकर पुनः लौटकर सत्यनारायण मंदिर दुर्गा चौक में समापन हुआ।
संयुक्त तेली समाज के विजय साहू, किशोर साहू,अनिल राठौर,कन्हैया राठौर ,डॉ. श्रीराम साहू, राधेश्याम साहू,यश साहू, डीकलेश साहू, येक्षित साहू, प्रियांशी साहू,देव साहू, मोहनीश साहू और हेमन्त साहू ने सर्व ब्राह्मण समाज घोड़ाडोंगरी का स्वागत किया।