scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर अवैध कब्जा हटाया गया, वास्तविकभू मालिक को सौंपी गई भूमि

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर तहसीलदार बैतूल श्री गोवर्धन पाठे ने त्वरित कार्रवाई कर ग्राम नायकचारसी कोलगांव स्थित खसरा नंबर 115/1 रकबा 0.222 हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जा हटाकर भूमि उसके वास्तविक मालिक मोहन साहू को सौंपी।

उल्लेखनीय है कि श्री मोहन साहू ने जनसुनवाई में अपनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी से की थी। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि भूमि पर राजेश पिता ब्रजलाल साहू निवासी कोलगांव द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। तहसीलदार न्यायालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बैतूल के आदेश के अनुपालन में प्रशासनिक दल ने बुधवार को राजस्व अमला, तहसीलदार श्री पाठे और पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई की। भूमि को मुक्त कराकर उस पर मेढ़ बनवाई गई और विधिवत रूप से आवेदक मोहन साहू को उसका कब्जा सौंपा गया।