scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पुलिस की बड़ी करवाही भैंस की तस्करी कर रहे हैं वहां पकड़ा

Scn News India

bhain

विशाल भौरासे की रिपोर्ट

आठनेर – दिनांक 27.03.2024 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली की एक पीकप मे पांच जानवर भैस व बोदा ग्राम जावरा से भरकर माथवी बोथी होते हुये कोथकुंण्ड के रास्ते महाराष्ट्र कत्लखाना काटने के लिये जा रहे है कि सूचना पर रवाना होकर ग्राम बाकुड बस स्टैण्ड पहुचा राहगीर गवाहनो को तलब कर सूचना से अवगत कराकर हमराह साथ लेकर बाकुडढाना बस स्टैण्ड पर पहुचकर बोथी तरफ से आ रही पीकप को रोका जिसमे एक भैस व चार बोदा पाये गये चालक का नाम पता पूछा जो चालक ने अपना नाम समीर पिता हमीद शां जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी सावलमेढा थाना भैसदेही का होना बताया जिससे जानवर के संबंधम मे पूछताछ किया जिसने पीकप क्र. एम एच 37 बी 1954 मे भरे भैस व बोधा को महाराष्ट्र कल्तखाना ले जाना बताया जो अपराध म.प्र.कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4(1),6(क),6(ख),11 व म.प्र.पशुओ के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)घ का का पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाहन भैस व बोधा एक सफेद रंग की पीकप जिसका क्र. एम एच 37 बी 1954 का कुल 495000 रुपये के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

bhain 1

जप्त शुदा जानवरो के मेडिकल मुलायजा कराने हेतू पशु चिकित्सालय आठनेर को पत्र लिखा गया । जप्त सुदा पशु भैस व बोधा को पारसडोह गोशाला सुरक्षार्थ रखने हेतू जमा कराया गया । पावती प्राप्त की गई । जप्त शुदा पीकप को थाना परिसर को सुरक्षार्थ रखा गया बाद कार्य के थाना वापस आने पर उक्त आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री सरविंद धुर्वे सउनि कमल सिंग ठाकुर सउनि दिनेश धुर्वे प्र.आऱ.434 पंकज बटके आर.क्र. 588 भीमचंचल आऱ.क्र.384 दिनेश उईके आर.चालक क्र. 559 किशोर साहू की भूमिका सराहनीय रही है ।

GTM Kit Event Inspector: