प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर चार कर्मचारी निलंबित 13 को कारण बताओ नोटिस
ब्यूरो रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मतदान कर्मियों के पहले चरण के प्रशिक्षण से पहले दिन अनुपस्थित रहे चार कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वहीं 13 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर संतोष जनक जवाब न मिलने पर असंचयी प्रभाव से एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर जिन कर्मचारियों को निलंबित किया है, उनमें कार्यालय कार्यपालन अभियंता परि. संभाग एक मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता अरूण कुमार पाण्डेय, कार्यालय संयुक्त संचालक रोजगार संचालनालय में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन श्रीमती कल्पना बागडे, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी के मुख्य अभियंता कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त कार्यालय सहायक सुबीर कुमार डे तथा मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर संभाग में पदस्थ परिक्षण सहायक फिरोज अहमद अंसारी शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन कर्मचारियों के निलंबन की कार्यवाही निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत की है। निलंबित कर्मचारियों को निलंबन काल के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय सिहोरा से संबद्ध किया गया है।
चार कर्मचारियों को निलंबित करने के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिन तेरह कर्मचारियों को प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उनमें वाणिज्यिक कर कार्यालय के सहायक ग्रेड तीन वैभव रंजन तिवारी और राहुल पैगवार एवं सहायक ग्रेड एक श्रीमती ज्योति शंकल्या, खेल एवं युवक कल्याण विभाग की सहायक गेड तीन श्रीमती रूचि बिना, मेडीकल कॉलेज के सहायक यंत्री डॉ. रविन्द्र कुमार विश्नोई एवं सहायक ग्रेड तीन विनोद सेमुअल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन आकाश गुप्ता, दिनेश गोस्वामी, श्रीमती विनिता विलियम एवं संगणक श्रीमती शिवकुमारी किरार, संभागीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा मण्डल में पदस्थ आपरेटर विशाल भिलमा, शासकीय विद्यालय बेलखाडू में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्रीमती ऋचा मुछारिया तथा कन्या विद्यालय ब्यौहारबाग की प्रयोग शाला सहायक श्रीमती भानुश्री द्विवेदी शामिल है।