विशेष पुलिस अधिकारी बनेंगे अतिथि शिक्षक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका
ब्यूरो रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस फोर्स की कमी को पूरा करने के लिए इस बार चुनावों मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अतिथि शिक्षक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर इनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है, ताकि चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें। जानकारी के अनुसार पुलिस फोर्स की कमी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मप्र शासन को पत्र लिखकर निर्देश दिए है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और अतिथि शिक्षकों का प्रयोग विधानसभा चुनाव में विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में किया जाए।