समीक्षा बैठक _ शून्य प्रगति वाले तीन अधिकारियों का वेतन रोका

ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने 31 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। योजना के तहत जिले में 187 इकाइयों की स्थापना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और जिला रिसोर्स पर्सन डीआरपी मौजूद रहे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने छह माह में प्रगति शून्य रहने पर शाहपुर ग्राउविअ सुश्री अंकिता मिश्रा, भीमपुर ग्राउविअ श्री दरियाव सिंह मर्सकोले और आठनेर ग्राउविअ श्री शंकर कुमार लावस्कर का अक्टूबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि 10 दिन के भीतर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं करने पर छह माह की कार्य प्रगति के आधार पर वेतन वसूली की कार्रवाई की जाएगी। कम प्रगति वाले अन्य अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को 20-20 प्रकरणों का लक्ष्य दिया गया है और लक्ष्य के मुकाबले दोगुने प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि नवंबर माह के अंत तक सभी अधिकारी अपने विकासखंडों में जनपद पंचायत सीईओ के समन्वय से शिविर आयोजित करें और पात्र उद्यमियों को योजना का लाभ दिलाएं।