स्किलस्केप कला प्रदर्शनी 2025 में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, गांधी नगर, जयपुर और अरिहंत ग्लोबल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

ब्यूरो रिपोर्ट
स्किलस्केप कला प्रदर्शनी 2025 में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, गांधी नगर, जयपुर और अरिहंत ग्लोबल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर*
जयपुर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, गांधी नगर, जयपुर में आयोजित स्किलस्केप – छात्रा कला प्रदर्शनी 2025 के दौरान महाविद्यालय और अरिहंत ग्लोबल के बीच एक एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह एमओयू अरिहंत ग्लोबल की पहल डीईटीपी (डिजिटल सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम) के तहत हुआ, जिसका उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल कौशल सिखाना और उन्हें भविष्य के अनुसार सक्षम बनाना है।
*यह एमओयू अरिहंत ग्लोबल के निदेशक श्री राहुल कुमार जैन और सुश्री सुनीता जैन, तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शालिनी गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर ललित कला विभागाध्यक्ष श्री महेश चंद्र शर्मा, विशेषाधिकारी, तकनीकी शिक्षा – श्री कुंजी लाल जी स्वामी तथा अरिहंत ग्लोबल की मानव संसाधन अधिकारी राशिका शर्मा भी उपस्थित रहे* ।
*कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप रांका (अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग) तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक श्री राजेश कुमार शर्मा* भी उपस्थित रहे।
स्किलस्केप प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद हुए इस एमओयू को महाविद्यालय और अरिहंत ग्लोबल, दोनों ने छात्राओं के डिजिटल कौशल विकास और तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
डीईटीपी कार्यक्रम का उद्देश्य है—
छात्राओं को डिजिटल तकनीक की समझ, आसान प्रायोगिक जानकारी और आज के कामकाजी माहौल में जरूरी कौशल उपलब्ध कराना।
सभी अतिथियों ने इस संयुक्त पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और उद्योग का यह सहयोग छात्राओं को भविष्य के लिए और अधिक सक्षम बनाएगा।