
धनराज साहू तहसील ब्यूरों
- चिल्कापुर कलस्टर पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाया जोश।
- विभिन्न खेल विधाओं में प्रतियोगियों ने भाग लेकर मनाया महोत्सव
भैंसदेही:- चिल्कापुर कलस्टर के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का भैंसदेही वि.खं.के सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश शिवहरे ने अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर तथा फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एसएमडीसी सदस्य सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू (अधिवक्ता ), सहकारिता प्रकोष्ठ मंडल संयोजक लालाराम साहू,बीईओं संदीप राठौर, जनपद सदस्य जीवन सॉ उईके, सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे, उपसरपंच श्रीमती पुनम बोड़खे,मंडल महामंत्री द्वय मोहन उईके, बलराम प्रजापति, भाजपा युवा नेता राजकुमार बोड़खे, बीएलए2 अशोक बारस्कर, भाजपा नेता केशोराव बारस्कर, दिलीप राने, अशोक अड़लक,गुलाब चढ़ोकार,धर्मराज बारस्कर,दशरथ आर्य, अजाब बोडखे, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर,छात्रावास प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती वंदना मुंडेकर, प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामें सहित ग्रामीण जन, शिक्षक / शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

सांसद प्रतिनिधि देवीदास खाड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद खेल महोत्सव के उद्देश्य एवं आवश्यकता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए सांसद खेल महोत्सव के आयोजन पर सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके के प्रति आभार जताया। भाजपा नेता कैलाश शिवहरे एवं बीईओं संदीप राठौर ने अपने संबोधन में सांसद खेल महोत्सव पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए मानव जीवन में खेल की महत्ता की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
मंच
का सफल संचालन भाजपा नेता धनराज साहू ने किया। सांसद खेल महोत्सव में उपस्थित प्रतियोगियों ने खो-खो कबड्डी, गोला-फेक, भाला फेंक,रस्सा-खींच, कुर्सी दौड़ जैसे विभिन्न विधाओं में भाग लेकर खेल महोत्सव का आनंद उठाया। सांसद खेल महोत्सव को सफल बनाने में हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर के प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामें, चिल्कापुर सचिव रुनिया सरेयाम,पीटीआई चिल्कापुर धनराज सोनी, नितेश मालवीय भैंसदेही, प्रकाश कनाठे मालेगांव, प्रकाश राठौर झल्लार, संतोष वरकड़े विजयग्राम,घनश्याम लिखितकर,देवेन्द्र दीक्षित धामनगांव, गंगाधर इवने,रुपेश मंसूरे,वंदेश गंगारे,किशोर दवंडे,राजश्री मरकाम, आनंदराव कवड़े, प्रमोद गायकवाड़,गीता सेलकरी,सरला सागरे, प्रमोद धाड़से,महेन्द्र नरवरे, अर्चना मिश्रा,महेश वडुकले, शिव नावंगे, निखिल चंदेल,दिलीप उईके, पुनम राठौर,वर्षा राठौर,नगमा परवीन, निलम बड़ोदे,पल्लवी चढ़ोकार,मनीषा कारे, रोशनी सोनारे सहित अन्य सरपंच /सचिव , शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियो का विशेष योगदान रहा। खेल शिक्षक धनराज सोनी ने सभी का आभार जताया ।





