खुश खबरी -पुरानी पेंशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

ब्यूरो रिपोर्ट
पुरानी पेंशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आया है। जिससे लाखों कर्मचारियों और रिटायर्ड लोगों को राहत मिलने वाली है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि पात्र रिटायर्ड कर्मचारियों को हर महीने ₹10,000 की गारंटीशुदा पेंशन दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पुरानी पेंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों को अब ₹10,000 की मासिक पेंशन की गारंटी दी गई है। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह पेंशन प्रणाली में पारदर्शिता और स्थिरता बनाए रखे और सभी पात्र लोगों को उनका लाभ समय पर दे।
यह फैसला उन सभी लोगों के लिए खुशखबरी है जो लंबे समय से पेंशन राशि में बढ़ोतरी और स्थिरता की मांग कर रहे थे। नया आदेश स्पष्ट करता है कि यदि कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना के दायरे में आते हैं और उनकी सेवा अवधि तय मानकों के अनुरूप है, तो उन्हें न्यूनतम ₹10,000 पेंशन हर माह मिलेगी।